Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान का बारहवां, देशभर में जश्न का माहौल

पाकिस्तान का बारहवां, देशभर में जश्न का माहौल


नई दिल्ली। पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने मंगलवार सुबह 3 बजे पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर 300 से ज्यादा आतंकियों को बमों से उड़ा दिया। सुबह इसकी खबर फैलने के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है। देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही भारतीय वायुसेना के पराक्रम की भी प्रशंसा कर रहे हैं। खुद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने एयरफोर्स को बधाई दी है।

देशभर में जनता सड़कों पर उतरकर जश्न मना रही है। लोगों का कहना है कि मोदी ने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है। अभी पूरी पिक्चर बाकी है। भाजपा कार्यकर्ता भी ढोल धमाके लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।


उधर, सोशल मीडिया पर भी मोदी और इंडियन एयरफोर्स की शान में कशीदे पढ़े जा रहे हैं। लोगों ने पुलवामा हमले 12 दिन बाद लिए गए इस हमले को मोदी के कुम्भ स्नान से जोड़ते हुए इसे 40 शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। लोगों ने मोदी के काले कपड़ों में कुम्भ स्नान करने की ‘वजह’ भी बताई कि यह शुद्धि स्नान था।

सोशल मीडिया पर वायरल…

विपक्ष ने पूछा…
*12 दिन क्यों लगा दिए ?*
मोदी ने उस मूर्ख को जवाब दिया….
*”घर में जब मातम होता है तो 12 दिन तक खुशी नहीं मनाते”*
(कल कुंभ में स्नान करके आज 12वें का जीमण शुरू कर दिया)

वायरल पिक

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …