Breaking News
Home / breaking / पहाड़ी से गहरी खाई में गिरी बस, 14 यात्रियों की मौत

पहाड़ी से गहरी खाई में गिरी बस, 14 यात्रियों की मौत

Demo pic

काठमांडू। नेपाल के पहाड़ी इलाके में हुए भीषण बस एक्सीडेंट ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है. पूर्वी नेपाल में एक यात्री बस  एक पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर की गहराई में गिर गई. हादसे के समय बस में कम से कम 20 लोग सवार थे. बस हादसा इतना भयंकर था कि बस गिरने के बाद 14 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पांच अन्य घायल हो गए हैं.

यह भी देखें

  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे तब हुआ, जब चालक के स्टीयरिंग पर नियंत्रण खोने के कारण 20 यात्रियों को संखुवसावा के मड़ी से झापा के दामक ले जा रही एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर 300 मीटर नीचे गिर गई.अधिकारी ने बताया कि हादसे में कम से कम 14 यात्री मारे गए हैं. दुर्घटनास्थल से पांच लोगों को जिंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है और इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.

 

यात्री बस पहाड़ी सड़क से 300 मीटर की गहराई में गिरी. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने में जुटी है.

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …