News NAZAR Hindi News

पहल : इस दिवाली एक दीया शहीदों के नाम भी


दरभंगा। शहीदों की याद आलोकित रखने के लिए पूर्व सैनिकों ने अनोखी पहल की है। इस बार एक दीया शहीदों के नाम भी मुहिम छेड़ी है।

दीपावली प्रकाश का पर्व है, दीपावली को लोग काफी उत्साह से मनाते हैं । दीपावली को लेकर लोग घर और दुकानों को साफ-सफाई सहित रंगने का कार्य शुरू कर देते हैं । लोग दीपावली में घर और दुकानों को सजा-धजा कर दुल्हन बना देते हैं । दीपावली में लोगों के बीच एक अलग ही उमंग रहता है। दीपावली के दिन लोग अपने-अपने घरों और दुकानों में लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करते हैं । बच्चें नए-नए कपड़े पहन कर खूब मस्ती करते हैं।


वहीं पूर्व सैनिकों ने दीपावली को नए तरिके से मनाने की ठानी है। इस वर्ष दीपावली पर शहीद सैनिकों के नाम भी एक दिया जलाने की मुहिम छेड़ी है, उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर रक्षा के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है l इस दीपवली को शहीदों के नाम का एक दिया जरूर जलाएं, जिससे दिये की लौ की तरह शहीद सैनिकों की कुर्बानी भी आलोकित रहे।