कुमारसैन। उपमंडल कुमारसैन के अंतर्गत कोटगढ़ उपतहसील के बाली के निकट पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें पांच पर्यटक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नारकंडा से किन्नौर की ओर जा रही एक कार (एचपी 64-7481) बाहली के निकट जंगल में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अचानक सड़क से नीचे जा गिरी, जिसमें एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सैंज से एएसआई सुमन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल कोटगढ़ पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर रामपुर रैफर किया गया।
दुर्घटना में मनीष कुमार (30) पुत्र नरेश मीना गांव देवसूखापूरा डाकघर रतियापूरा तहसील मशालपुर जिला करोली राजस्थान, मोहित (22) पुत्र आनंद गांव व डाकघर देहरा तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा, मंजीत (32) पुत्र रूप नारायण गांव व डाकघर बवडोली तहसील कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा, तकदीर सिंह (26) पुत्र महावीर सिंह गांव व डाकघर दुर्वधन तहसील बेरी जिला झज्जर हरियाणा व मनीषा (21) पत्नी मंजीत कुमार गांव व डाकघर बोडिया कमालपुर तहसील रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सभी पर्यटक किन्नौर की ओर घूमने जा रहे थे। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को रामपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।