खुफिया दस्तावेज लीक
नई दिल्ली। पनामा की लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं। इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि दुनिया के ताकतवर और प्रभावशाली लोग किस तरह टैक्स हैवन का इस्तेमाल कर अपनी बेशुमार दौलत को छिपाते हैं। ‘पनामा पेपर्स’ के आंकड़े लीक होने से यह अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है।
टैक्स हैवन में दौलत छुपाने वालों की सूची में नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, व्यापार से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों के नाम शामिल हैं। पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पाक के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो, चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद इस सूची में शामिल हैं। इनके अलावा इसके लपेटे में 70 से अधिक वर्तमान या पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और तानाशाह भी आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स हैवन में दौलत छुपाने वालों में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, डीएलफ के मालिक केपी सिंह और गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी भी शामिल हैं। इस सूची में पांच सौ से ज्यादा भारतीय भी शामिल हैं। वहीं, पनामा सरकार ने ‘पनामा पेपर्स’ के आंकड़े लीक होने के तहत शुरू की जाने वाली हर प्रकार की कानूनी जांच में पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया है।
पनामा सरकार ने एक बयान में कहा कि पनामा सरकार कोई कानूनी कदम उठाए जाने की स्थिति में हर प्रकार की आवश्यक सहायता या हर प्रकार के अनुरोध में पूरी तरह सहयोग करेगी। पनामा आंकड़े लीक होने के कारण हुए इन खुलासों से जूझ रहा है कि उसकी एक हाई प्रोफाइल लेकिन गोपनीय विधि फर्म मोस्साक फोंसेका ने टैक्स अधिकारियों से पूंजी को छुपाने में विश्व भर के कई बड़े नेताओं और चर्चित हस्तियों की कथित रूप से मदद की।