पद्मावती विवाद : इंदौर पहुंचे शेखर सुमन को करना पड़ा विरोध का सामना
Namdev News
इंदौर। पद्मावति फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर विरोध झेलने के बाद उनके समर्थन में आए लोगों को भी राजपूत समाज का विरोध झेलना पड़ रहा हैं।
विरोध का आलम यह हैं कि भंसाली के समर्थन में बोलने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा हैं। इसी विरोध का सामना इंदौर पहुंचे अभिनेता शेखर सुमन को भी करना पड़ा।
निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई घटना के बाद शेखर सुमन उनके समर्थन में आगे आए थे।
राजपूत करणी सेना ने उनके इंदौर प्रवास के दौरान जमकर प्रदर्शन किया। एक कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने आए शेखर को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा।
करणी सेना व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विजय नगर स्थित रेडिसन होटल को उनके आने के पहले ही घेर रखा था। हंगामे की आशंका देख शेखर होटल पहुंचे ही नहीं। उन्हें सीधे ही कॉलेज पहुंचना पड़ा। दरअसल भंसाली की फिल्म पद्मावती के कुछ दृष्यों पर समाज ने आपत्ति जताई है। इसे लेकर फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ और मारपीट भी हो चुकी हैं। उसके बाद से ही भंसाली और उनके समर्थन में बयान देने वाले कलाकारों को विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं।