News NAZAR Hindi News

पत्नी की हत्या करने वाला भाजपा नेता अब आया पकड़ में

मेरठ। मेडिकल पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या में वांछित चल रहे भाजपा नेता कुलदीप तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। वह अदालत में सरेंडर करने की कोशिश में था। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

इंस्पेक्टर मेडिकल ने बताया कि शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी भाजपा नेता कुलदीप तोमर को शुक्रवार पीवीएस मॉल के निकट से गिरफ्तार किया गया।

उससे पूछताछ की जा रही है। 17 फरवरी को कुलदीप तोमर और उनकी पत्नी पूनम के बीच बेटी आराध्या को स्कूल छोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी।

कुलदीप गुस्से में अपनी लाइसेंसी पिस्टल कनपटी से सटाकर खुदकुशी की धमकी देने लगे तो पूनम ने पिस्टल की नाल पकड़ ली। इसी छीनाझपटी में चली गोली गर्दन में लगने के कारण पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के अगले दिन पूनम ने उपचार के दौरान आनंद अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूनम के परिवार वालों ने कुलदीप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से कुलदीप फरार थे।

उधर, पुलिस की जांच में घटना हादसा पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया।

बचाने वाले सक्रिय

कुलदीप की गिरफ्तारी की सूचना पर मेडिकल थाने में उनके परिचितों और भाजपाइयों का जमावड़ा लगा रहा। गौरतलब है कि भाजपा नेता को बचाने के लिए तमाम जतन किए गए थे, लेकिन अंततः उसे पुलिस गिरफ्त में आना ही पड़ा।