पटना। एक महिला ने शादी से पहले ही पति को बता दिया था कि वह मां नहीं बन सकती और वह उसकी पहली पत्नी से हुए बच्चों को पालेगी। लेकिन बाद में ससुराल उसके साथ मारपीट करने लगे और प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। यही नहीं पति अपनी पत्नी और घर को छोड़कर दूसरी जगह रहने लगा। ऐसे में महिला घरेलू हिंसा से तंग आकर पुलिस में शिकायत करना ठीक समझा।
पुलिस ने पत्नी की शिकायत पति को नोटिस देकर बुलाया। इसके बाद पति ने कहा कि उसकी पत्नी किन्नर है, इसीलिए वह उसके साथ में नहीं रह सकता है। पति के आरोप के बाद महिला का मेडिकल करवाया गया। महिला जांच में सही साबित हुई और फिर पुलिस ने पति को गलत आरोप पर जमकर फटकार लगाई।
पुलिस फटकार के बाद महिला थाने में उसने माफीनामा लिखा और पत्नी को साथ ले गया। यह मामला पटना में काफी चर्चा में बना हुआ है।