Breaking News
Home / breaking / पति के साथ फोटो शूट करते पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला, लापता हुई

पति के साथ फोटो शूट करते पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला, लापता हुई

कुल्लू। मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी।

ब्यास व पार्वती नदी में फोटो खींचने के लिए सैलानी अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामले में मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी।

 

 

नदी में गिरने के बाद महिला लापता है। घटना बुधवार देर शाम की है। लापता पर्यटक की पहचान कविता(31) पत्नी अजय निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस स्थानीय लोगों के साथ तलाश कर ही है।

Check Also

अंग्रेजों ने मस्जिद तुड़वाकर रेल ब्रिज में चुनवाये थे पत्थर 

नैनी ब्रिज डेढ़ सौ साल बाद आज भी मजबूती से खड़ा प्रयागराज। प्रयागराज और नैनी …