News NAZAR Hindi News

पतंगबाजी के शौकीनों को झटका : एनजीटी ने मांझे पर देशभर में रोक लगाई

 

नई दिल्ली । नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने देश भर में मांझे पर बैन लगा दिया है । इन मांझों में चाइनीज मांझा भी शामिल है । एनजीटी के इस निर्णय से इस बार मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के शौकीनों को निराश होने पड़ेगा। 

मांझा एसोसिएशन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अपनी रिपोर्ट देगा । जिससे बाद सीपीसीबी एनजीटी को रिपोर्ट सौंपेगा । अगली सुनवाई जनवरी में होगी ।

इसलिए उठाया कदम

मांझा, खासकर चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। पतंगबाजी के दौरान खतरनाक मांझे की वजह से देशभर में अब तक लाखों पक्षियों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं।