Breaking News
Home / breaking / नौसेना के लड़ाकू विमान मिग -29 में लगी आग, बाल-बाल बचा पायलट

नौसेना के लड़ाकू विमान मिग -29 में लगी आग, बाल-बाल बचा पायलट

 

नई दिल्ली। हादसों के लिए बदनाम मिग 21 का ग्रहण मानो अब मिग 29 पर भी आ गया है। बुधवार को गोवा में नौसेना के एक मिग -29 लड़ाकू विमान हंसा में आग लग गई। दुर्घटना नौसैनिक हवाई अड्डे पर हुई। गनीमत रही कि पायलट समय रहते विमान से छलांग लगाने में सफल रहा। इससे उसकी जान बच गई।

 नौसेना के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेनी पायलट विमान को नियमित प्रशिक्षण उडान के लिए ले जा रहा था। विमान उड़ान भरने से पहले ही रन वे पर फिसल गया और इसमें आग लग गई। खतरा भांपकर पायलट ने तुरन्त विमान से छलांग लगा कर जान बचा ली। अग्निशमन दल के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इस दुर्घटना के कारण रनवे को अन्य उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …