कानपुर। जूही थानाक्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कंपनी के मैनेजर ने बीएससी छात्रा से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तहकीकात में जुट गई।
मूलरुप से उन्नाव के अजगैन निवासी गौरव दीक्षित बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। छात्र ने बताया कि अजगैन की जेएमडी कपंनी के मैनेजर हरी ओम यादव के पास नौकरी के लिए पहुंचा। जहां मैनेजर ने उसे छह हजार रुपये लेकर जूही स्थित आदर्श मैनेजमेंट कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए भेज दिया।
जहां ब्रांच मैनेजर अजय सिंह ने नौकरी के नाम पर 12 सितम्बर को 6 हजार व 20 सितम्बर को 15 सौ रुपये ले लिये। इसके बाद उसके आज कल का बहाने करते हुए टरकाना शुरु कर दिया। मैनेजर द्वारा कई बार ऐसा करने पर पीड़ित ने जब अपने पैसे मांगे तो मैनेजर ने उसे पैसे नहीं दिया और टाल मटौल करने लगा। पीड़ित ने ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। एसओ रामलाल पांडेय ने बताया कि छात्र ने तहरीर दी है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।