News NAZAR Hindi News

नोटबंदी के दौरान नकली नोटों जमा कराने वालों का अब होगा खुलासा

अजमेर। देश में नोटबंदी के दौरान राजस्थान के अजमेर में जाली मुद्रा जमा किए जाने के मामले में आज अजमेर की कोतवाली पुलिस को आनलाइन एफआईआर स्थानांतरित होकर मिली है जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि नोटबंदी के दौरान विभिन्न बैंकों में जो पुराने नोट जमा किए गए उनमें करीब पौने छह लाख रुपए के जाली नोट भी जमा कराए गए। जिस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा जयपुर ईस्ट गांधी नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस प्राथमिकी को आज गांधीनगर पुलिस ने अजमेर की बैंक मामलों के नोडल थाना कोतवाली में स्थानांतरित कर दी।

 

उन्होंने बताया कि कुल पांच लाख 78 हजार रुपए की जाली मुद्रा सामने आई है। इनमें 500 रुपए के 258 और 1000 रुपए के 449 नोट शामिल हैं। ये नोट किस खाताधारक ने जमा कराए हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।