Breaking News
Home / breaking / निजी अस्पतालों में ज्यादा क्यों हो रहे हैं सीजेरियन, दाल में काला

निजी अस्पतालों में ज्यादा क्यों हो रहे हैं सीजेरियन, दाल में काला

नई दिल्ली । सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी अस्पतालों में सर्जरी से प्रसव का आँकड़ा तीन गुना ज्यादा होने संबंधी मामला लोकसभा में गूँजा और केंद्र तथा राज्य सरकारों से इन आँकड़ों के मद्देनजर स्थिति पर नजर रखने का आग्रह किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के महेश गिरि ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि सर्जरी की बजाय सामान्य प्रसव को महत्व दिया जाना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में सामान्य प्रसव को महत्व दिया जाता है लेकिन निजी अस्पतालों में सर्जरी को प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए निजी अस्पतालों में डिलीवरी के समय सर्जरी का आँकड़े चौंकाने वाले है आैर इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सर्जरी से डिलीवरी के मामले 12 प्रतिशत तक हैं जबकि निजी अस्पतालों में यह 35 प्रतिशत से ऊपर निकल चुका है। गाँव की तुलना में शहरी क्षेत्रों में प्रसव के समय सर्जरी का आँकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भाजपा सदस्य ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सर्जरी से डिलीवरी के मामलों का प्रतिशत 8.5 तक होना चाहिए, लेकिन भारत के कई राज्यों में यह 45 प्रतिशत तक पहुँच चुका है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …