Breaking News
Home / breaking / निकाह समारोह में बम विस्फोट, 63 मेहमानों की मौत

निकाह समारोह में बम विस्फोट, 63 मेहमानों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार की रात एक अफगानी युगल के निकाह समारोह की खुशियां मातम में बदल गई जब वहां ‘वेडिंग हॉल’ में एक शक्तिशाली विस्फोट से कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक लोग घायल हो गए।

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी के मुताबिक काबुल में शादी घर शह्र-ए-दुबई में रात 22.40 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट से 63 लोग मारे गए हैं और 180 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट के संबंध में मीडिया को विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो मंजिला ‘वेडिंग हॉल’ विवाह समारोह में सैंकड़ों की संख्या में आए मेहमानों से भरा था। सुरक्षा बलों ने ऐहतियातन इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …