News NAZAR Hindi News

नाभा जेल से भागे आतंकवादियों के चक्कर में महिला को मारी गोली

हाईअलर्ट में चेंकिंग नाके पर नहीं रूकी कार, पुलिस की गोली से युवती की मौत

पटियाला/चंडीगढ़। पंजाब के नाभा में जेल पर हमले के बाद पंजाब व हरियाणा की सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवती की मौत हो गयी। कार चालक युवक घायल हो गया। पुलिस के उच्चाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

रविवार की सुबह नाभा जेल पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला करके एक आतंकवादी सहित कई अपराधियों को छुड़ा लिया है। इसके बाद पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर चेकिंग की जा रही थी।

 

हरियाणा की सीमा से सटे पटियाला में धर्मेड़ी गांव के पास पंजाब पुलिस बैरियर लगाकर गाडि़यों की चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से एक डिजायर कार गुजरी। पुलिस ने उसे भी रूकने का इशारा किया। पुलिस के इशारा करते ही कारचालक ने गति तेज कर दी।

 

पुलिस ने कार गति तेज होते ही गोली चला दी। जिससे कार की अगली सीट पर बैठी हुई एक युवती की मौत हो गयी। कार चला रहा युवक घायल हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली, तो पता चला मृतक युवती व घायल युवक के अलावा कार में तीन और युवतियां बैठी हुई थी। वे सभी हरियाणा के कैथल में एक शादी में जा रहे थे।