News NAZAR Hindi News

नाइट ड्यूटी लगने से नाराज लेडी डॉक्टर ने उठाया यह कदम

 

नोएडा। सरकार मेडिकल कॉलेजों में एक-एक डॉक्टर पर लाखों रुपए खर्च करती है, मगर डॉक्टर बनने के बाद वे सरकार को किस तरह आंख दिखाते हैं, यह आए दिन देखने-सुनने को मिलता है।

ताजा मामला नोएडा का है, जहां जिला अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगाने से नाराज एक महिला डॉक्टर ने इस्तीफा ही दे दिया।
 जब भी उसकी नाइट ड्यूटी लगाई जाती है। वह बार-बार नौकरी छोड़ने की धमकी देती थी। शनिवार को फिर से रोस्टर में जब उसकी ड्यूटी नाइट में लगाई तो वह भड़क गई और नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, महिला डॉक्टर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर है। लिहाजा उसकी ड्यूटी इमरजेंसी ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन वह रात को ड्यूटी नहीं करना चाहती है। अस्पताल का कहना है कि उसके बदले कभी कभार दूसरा डॉक्टर ड्यूटी कर सकता है। मगर हर बार ऐसा नहीं हो सकता।

सीएमएस डॉक्टर अजेय अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टरों की संख्या कम होने की वजह से इमरजेंसी में इस लेडी डॉक्टर की नाइट ड्यूटी भी लगाई जा रही है। लेकिन वह नाइट ड्यूटी करने को तैयार नहीं है। उसका इस्तीफा शासन को भेज दिया जाएगा।