Breaking News
Home / breaking / नवरात्रि से ऐन पहले कालरात्रि  : भीषण हादसे में 7 पर्यटकों की मौत; 10 घायल

नवरात्रि से ऐन पहले कालरात्रि  : भीषण हादसे में 7 पर्यटकों की मौत; 10 घायल

Demo pic
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात 8:30 बजे एक भीषण दुर्घटना हुई है। एक पर्यटक वाहन के चट्टान से गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। 5 घायलों को कुल्लू स्थित जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इनमें से 5 का बंजार में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जीभी और छियागी के बीच जलोड़ा नामक स्थान पर एक टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी देखें

जानकारी के अनुसार टैंपो ट्रैवलर जलोड़ी से नीचे जीभी की ओर आ रही थी कि जलोड़ा नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही इस बात की सूचना बंजार क्षेत्र में फैली तो बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने सोशल मीडिया पर सबको सूचित किया और मदद के लिए मौके पर जाने का आग्रह किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …