Breaking News
Home / breaking / नमाज के दौरान देश विरोधी नारे लगे, 13 अरेस्ट

नमाज के दौरान देश विरोधी नारे लगे, 13 अरेस्ट

श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जामिया मस्जिद में यहां शुक्रवार को नमाज के दौरान ‘आजादी’ के समर्थन में नारे लगाने वाले 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें नारेबाजी के लिए उकसाने वाले दो लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान का भी हाथ होने का आरोप लगाया है।

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल ने एक बयान में बताया कि शुरुआती जांच में हमें पता चला है कि शुक्रवार की नमाज का बाधित करने तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों के आकाओं से यह निर्देश आए थे।

यह भी देखिए

श्रीनगर पुरानी शहर की ऐतिहासिक मस्जिद को दो साल बंद के बाद पिछले माह प्रार्थना(नमाज) के लिए खोला गया था। नारेबाजी लगाने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ राजद्रोह तथा अपराध के मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नमाज़ बाद दर्जनों लोग देशविरोधी तथा भड़काऊ नारे लगाए, हालांकि बहुत सारे लोग इससे दूर रहे। प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी तथा उपद्र‌व को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।

एसएसपी ने बताया कि नारेबाजी के लिए भड़काने वाले दो लोग बशारत नबी भट्ट और उमर मंजूर सहित अन्य 11 लोगों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि अगर कोई शांति को भंग करने का प्रयास करता है तो उसको गंभीरता से लेकर उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Check Also

29 सितंबर रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

      अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, …