Breaking News
Home / breaking / नकली बम से प्लेन में विस्फोट की धमकी, मचा हड़कम्प

नकली बम से प्लेन में विस्फोट की धमकी, मचा हड़कम्प

Airport

मेलबर्न। हवा में उड़ रहे प्लेन में सवार एक यात्री ने अपने पास बम होने और उससे विस्फोट करने की धमकी देकर एक बार तो सबके होश उड़ा दिए।

बाद में पता चला कि धमकी देने यात्री कोई आतंकी नहीं बल्कि मानसिक रोगी है तो यात्रियों और चालक दल ने उसे काबू में करके सीट पर बेल्ट से बांध दिया। इस सबके बावजूद प्लेन को वापस नीचे उतरना पड़ा।

मेलबर्न से कुआलालंपुर जाने वाली मलेशियाई एयरलाइन की फ्लाइट ने एमएच-128 कल देर रात तुल्लामरीन हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि एक यात्री ने बम विस्फोट करने की धमकी देकर खलबली मचा दी। उसने कॉकपिट में भी घुसने का प्रयास किया।

add kamal
मौका पाकर उस पर चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने काबू किया और फिर बेल्ट से बांध दिया।

भरने के 30 मिनट बाद वापस प्लेन को उसी हवाई अडडे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ क्योंकि चालक दल बम को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था।

विमान के उतरने के बाद हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बताया जाता है।

keva bio energy card-1

उसके पास एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुआ था जिसे पुलिस देखते ही समझ गई की वह बम नहीं है।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …