नई दिल्ली। देश में नोटबन्दी के बाद जारी नई करेंसी को लेकर आए दिन खबरें आ रही हैं। कभी इन नोटों की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं तो कभी नकली नोट पकड़े जाने की खबरें लोगों को चौंका रही हैं।
देखें वीडियो
इसी बीच कथित नकली भारतीय करेंसी छापने वाली फैक्ट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बांग्लादेश की किसी फैक्ट्री का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में ऑफसेट मशीन लगी हुई है और पास ही 200 रुपए और 50 रुपए की नई भारतीय करेंसी से मिलते-जुलते नोटों के बंडल पड़े हैं। इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि तो नहीं हो रही है लेकिन इसे अवैध रूप से नोट छापने वाली फैक्ट्री का बताया जा रहा है।