Breaking News
Home / breaking / दो स्कूली बच्चों के बैंक खाते में आए 900 करोड़ रुपए, मची खलबली

दो स्कूली बच्चों के बैंक खाते में आए 900 करोड़ रुपए, मची खलबली

पटना। कहते हैं भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। यह कहावत उस समय साबित हुई जब बिहार के आजमनगर में 2 बच्चों के खातों में अचानक करोड़ों रुपए आ गए। खबरों के मुताबिक खातों में करीब 900 करोड़ रुपए आए।

स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों के खाते में किताब खरीदने के लिए पैसे आने वाले थे। जब इनके परिजनों ने बैंक अकाउंट चेक कराया तो वे हैरान रह गए। एक ही और झटके में ये दोनों करोड़पति बन गए। इन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो गया।
इसका पता लगते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई। बाद में पूरी पड़ताल कराकर इस मामले ने डीएम ने बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि कटिहार के 2 बच्चों के खाते में बैंक के कम्प्यूटर सिस्टम में गलती की वजह से करोड़ों रुपए जमा हो गए। डीएम ने बताया हमारे पास कल शाम को सूचना आई थी कि कुछ छात्रों के अकाउंट में अधिक राशि दिखा रहा है। सुबह ही ब्रांच खुलवाकर जांच कराई गई।
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि कम्प्यूटर सिस्टम में कुछ गलती हो गई थी जिससे स्टेटमेंट में यह दिख रहा था। खाते में पैसे नहीं आए थे। इसका निराकरण कर लिया गया है। अब उनके खाते में जो वास्तविक पैसा है वही नजर आ रहा है। हमने जांच करके रिपोर्ट मांगी है। हालांकि रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …