Breaking News
Home / breaking / दो मंजिला इमारत से टकराया विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत

दो मंजिला इमारत से टकराया विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत

नूर सुल्तान। कजाख्स्तान में अल्माटी के काजख शहर के हवाई अड्डे के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक विमान दो मंजिला इमारत से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 लोगों के मरने की खबर है।

कजाखस्तान के उद्योग एवं ढांचागत विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक, विमान अल्माटी से राजधानी नूर-सुल्तान के लिए जा रहा था। विमान ने उडान भरते ही संतुलन खो दिया और रैलिंग तोडते हुए एक दो मंजिला इमारत से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सात बजकर 22 मिनट पर हुई।

मंत्रालय ने बताया कि घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग नहीं लगी। यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। कजाख सरकार ने दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है।

उन्होंने कहा, “आयोग दुर्घटनास्थल की ओर जा रहा है। दुर्घटना का विवरण और कारण का पता लगाया जा रहा है। जब तक घटना के बारे में स्पष्ट स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक इन विमानों की सभी उड़ानों को स्थगित रहेंगी।” अलमाटी हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान में 95 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …