News NAZAR Hindi News

दो दिन से चल रही मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी मारे गए, हमारे 5 जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार से जारी मुठभेड़ रविवार को समाप्त हो गई तथा 56 घंटों तक चली इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह रोशनी की पहली किरण के साथ ही बाबा गुंड इलाके में अभियान फिर शुरू कर दिया।

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गया है। शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की रविवार को मौत हो गई। इसके साथ ही अभियान के दौरान शहीद हुए जवानों की संख्या पांच हो गई।

मालूम हो कि कुपवाड़ा जिले के करालगुंड लेनगेट में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार देर रात घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।

शुक्रवार को जब सुरक्षा बल के जवान क्षतिग्रस्त मकान से आतंकवादियों के शव को बरामद करने के लिए आगे बढ़े तो मकान में छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें लगभग 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह और कांस्टेबल विनोद तथा सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल नसीर अहमद खोली और गुलाम मुस्तफा बाराह ने दम तोड़ दिया। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में घायल हुए प्रदर्शनकारी वसीम अहमद मीर की भी अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिन तीन मकानों में आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्हें रविवार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया। दोनों आतंकवादियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।