News NAZAR Hindi News

देश में शिक्षा का स्तर घटा : राष्ट्रपति


कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता जाहिर की है। रविवार को यहां राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि पहले की तुलना में शिक्षा का स्तर काफी गिर चुका है।

 

राष्ट्रपति बनने के बाद लगातार शिक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते आ रहे प्रणव ने कहा कि वर्तमान में शिक्षादान का मान घटा है। विभिन्न शिक्षा प्रतिष्ठानों में शिक्षकों की कमी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से इस कमी को दूर किया जा सकता है।

 

छात्रों में विकासात्मक शोध के घटते प्रचलन पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति ने छात्रों से व्यक्तिगत हितों से उठ कर सोचने की अपील की। अपने छात्र जीवन की कुछ स्मृतियों को ताजा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों और छात्रों के बीच बढती दूरी भी आशंका उत्पन्न करती है।