News NAZAR Hindi News

दुष्कर्म पर बयान के लिए उच्चतम न्यायालय ने आजम खान को लगाई फटकार


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार और उसके मंत्री आजम खान को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया।

न्यायालय ने इसी के साथ मामले की सीबीआई जांच पर रोक लगा दी। आजम खान ने दुष्कर्म को राजनीतिक साजिश करार दिया था।


उच्चतम न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बयान पर सवाल किया कि दुष्कर्म को साजिश करार देना अभिव्यक्ति की आजादी कहलाता है या संवैधानिक सिद्धांतों की हार। न्यायालय ने कहा कि यदि पीडि़त किसी के खिलाफ दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म या फिर किसी अन्य जघन्य अपराध की शिकायत करता है तो क्या सरकारी पद पर बैठा व्यक्ति ऐसी टिप्पणी कर सकता है। जबकि उस व्यक्ति का उस अपराध से कोई लेना देना भी न हो।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि क्या राज्य सरकार को इस तरह की टिप्पणी की अनुमति देनी चाहिए या फिर उस व्यक्ति से खंडन कराना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि आजम खान जैसे नेता का बयान जांच और पूरी व्यवस्था में अविश्वास पैदा करता है।