News NAZAR Hindi News

दुश्मन को फंसाने के लिए खुद को ही मार ली गोली

दतिया। पुलिस ने एक झूठे मामले में फरियादी को ही आरोपी बनाया है। दरअसल, अपने दुश्मनों को सजा दिलाने की मंशा में युवक ने अपने पैरों में गोली मार ली थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की। मगर फरियादी पर पुलिस को पहले से ही शक था, ऐसे में जब पुलिस ने सूक्ष्मता से मामले की जाँच की तो असली कहानी सामने आई और इस घटना में स्वयं फरियादी ही आरोपी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह गौढ़ ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम ढ़िमरपुरा निवासी भूरे लाल ने 12 जनवरी की शाम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जमीन विवाद को लेकर सुबह 11 बजे सिंधु नदी के पास राममिलन जनवेद और मूलचंद्र ढीमर ने उसके बांये पैर में गोली मारी। फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों के खुलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया।

लेकिन पुलिस को फरियादी की कहानी पर शक हुआ और एफआईआर में लिखाए गये साक्षी चाचा अतरसिंह व फरियादी से पुलिस ने अलग-अलग पूछतांछ की तो घटना के बारे में दोनों ने अलग-अलग कहानी बताई। इससे पुलिस का शक भूरे पर गया और उसने फरियादी भूरे पाल से सख्त लहजे में पूछतांछ की तो वह टूट गया और उसने पूरी हकीकत सामने बयां कर दी।

उसने बताया कि नवरात्र में राममिलन से विवाद हो गया था तभी उसने जनवेद और मूलचंद्र ढीमर को फसाने की प्लानिंग बना ली थी और इसी फिराक में रहता था कि कब मौका मिले और वह इस तीनों को फसाये।

जिसके चलते उसने अपने पैर में कट्टे से गोली मार ली और वह तीनों के खिलाफ अतरेटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने झूठे साक्ष्य गड़कर गलत रिपोर्ट लिखाने वाले भूरे पाल पर धारा-182, 211 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।