News NAZAR Hindi News

दुबई से आई फ्लाइट में सोना तस्करी के नए तरीके का हुआ भंडाफोड़

 

चेन्नई। चेन्नई के सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर एक शख्स को गिरफ्तार कर और उसके पास से एक करोड़ 14 लाख रुपए कीमत का 2.32 किलोग्राम सोना जब्त कर सोना तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़ किया है।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस मोडस ऑपरेंडी के तहत तस्कर गुवाहटी और अन्य शहरों में जाने वाले और यहां से चेन्नई आने वाले स्थानीय यात्रियों को मोहरा बना कर दुबई से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सोना छिपाते थे।

सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक दुबई से विमान में छिपाकर सोने की तस्करी किए जाने को लेकर मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इंडिगो उड़ान में कोने-कोने की तलाशी ली गई, जिसमें पांच आयताकार डिब्बे धातु के टुकड़े के एक धागे से बंधे और काली टेप से लिपटे पाए गए। इसे काटने पर 10 तोले की सोने की छड़ी बरामद हुई, जिस पर विदेशी चिन्ह था। करीब 1.16 किलोग्राम वजन वाली इन सोने की छड़ियों की कीमत 57.1 लाख रुपए आंकी गई है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि इसी सीट पर बैठे कांचीपुरम के मोहबत खान (56) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने तस्करी में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा है।