News NAZAR Hindi News

दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स बोला, मैं शस्त्र हिंसा के खिलाफ

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वे शस्त्र हिंसा के खिलाफ हैं। ओबामा ने शस्त्र हिंसा को घातक बताते हुए इसका विरोध किया है। साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है।

 

ओबामा ने नए साल के अपने पहले संबोधन में नागरिकों से शस्त्र हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में हथियारों से हो रही हिंसा की समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए वह जल्द ही एकतरफा फैसला लेंगे।

अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक ओबामा ने कहा है कि वे इस समस्या से निपटने के लिए अपनी कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे। उनका कहना है कि उनके विरोधी और हथियारों के समर्थक शस्त्र हिंसा पर लिए जाने वाले हर फैसले का कड़ा विरोध करेंगे। यही वजह है कि अमेरिकी कांग्रेस (संसद) इस मामले में अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पाई है।

 

अब वे स्वयं इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। ओबामा ने कहा कि वैसे तो हम हिंसा को रोक तो नहीं सकते हैं, लेकिन कोशिश जरूर कर सकते हैं, इसीलिए वह स्वयं इस समस्या से निपटने के लिए एकतरफा निर्णय लेंगे।