News NAZAR Hindi News

दुधवा पार्क में मिला बाघ का शव, अधिकारियों की नींद उडी

 

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के वन क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बाघ का शव मिलने के बाद वन अधिकारियों की नींद उड गई है। बाघ के शव की हालत ऐसी हो चुकी है कि यह भी पहचान होनी मुश्किल है कि बाघ नर है या मादा।

बाघ के नाखून और दांत सुरक्षित मिलने से शिकार की आशंका को वन अधिकारी नकार रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, बाघ का शव रविवार दोपहर एक गन्ने के खेत में देखा गया। यह खेत दुधवा पार्क के करीब और शारदा नदी की तलहटी में है। दोपहर के वक्त गन्ना छील रहे मजदूर जब खेत के अंदर गए तो वहां उनको बाघ का शव दिखाई दिया , जिसकी सूचना अधिकारियों को दी।

सूचना पर जिला वन अधिकारी नीरज कुमार, दुधवा पार्क के उप निदेशक पीपी सिंह भी पहुंच गए।

दुधवा के उप निदेशक पीपी सिंह ने बताया, बरामद शव टाइगर का ही है। शव सड़ने के बाद भी बाघ के नाखून और सभी दांत सुरक्षित हैं। दांतों को देखने से वे घिसे हुए लग रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ बूढा और शिकार करने के नाकाबिल हो चुका  था।