News NAZAR Hindi News

दिल लेकर उड़ा विमान, बुजुर्ग के सीने में हुआ ट्रांसप्लांट

चेन्नई।सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के जवान कंचन लाल को इलाज के लिए दिल्ली के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसे में उनके दिल को विमान द्वारा चेन्नई लाकर एक बुजुर्ग को लगाया गया। जिसके बाद वयोवृद्ध वायुसेना के जवान के अंगदान के कारण जी रहा है।

दरअसल, चेन्नई में एक वयोवृद्ध का दिल खराब हो गया है, ऐसे में उसे हृदय की जरूरत थी। तो चेन्नई के चिकित्सकों ने दिल्ली में सम्पर्क किया था। इस बीच वायुसेना के जवान की मृत्यु की घटना के बाद यह संभव हो सका।

जवान की मृत्यु के बाद हवाई अड्डे से पेरूमबक्कम के एक अस्पताल में वृद्ध के सीने में फिट किया गया।

बता दें कि किसी शरीर से निकाले गए दिल को चार घंटे के अंदर प्राप्य शरीर में फिट करना पड़ता है। इसमें कई एजेंसियों के समन्वय की जरूरत होती है। इसे देखते हुए बीते दिन बुधवार को चार बजकर दस मिनट पर विमान ने उड़ान भरी और 6 बजकर पचास मिनट पर चेन्नई पहुँचा। हवाई अड्डे से अस्पताल करीब 17 किमी की दूरी को पुलिस की मदद से मार्ग क्लीयर कर 25 मिनट में तय किया।