Breaking News
Home / breaking / दिल्‍ली में लोगों पर टूटा कचरे का कहर, विस्‍फोट के साथ ढहा कूड़े का पहाड़

दिल्‍ली में लोगों पर टूटा कचरे का कहर, विस्‍फोट के साथ ढहा कूड़े का पहाड़

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड के नजदीक से गुजर रहे लोगों पर शुक्रवार शाम कचरे का पहाड़ टूटकर गिर गया। इस वजह से कई लोग जेसीबी, कार जैसे भारी वाहनों सहित कोंडली नहर में जा गिरे। स्कूटी सवार महिला सहित दो लोग नहर में डूब गए। बाकियों की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कचरे के पहाड़ में विस्फोट हुआ था।

 

दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर स्थित इस रास्ते पर अच्छी खासी आवाजाही रहती है।
शाम को जब ट्रैफिक यह से गुजर रहा था, तभी अचानक धमाके के साथ पहाड़ का बड़ा हिस्सा उन पर गिर गया। जेसीबी सहित कई वाहन इस कचरे के साथ नहर में जा गिरे। लोगों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 4 लोगों को अब तक मलबे से बाहर निकाला जा चुका है जबकि दो की मौत हो चुकी है।

लोगों का अंदाजा है कि कूड़े के अंदर कोई गैस बन गई थी। हाल ही बारिश के कारण कचरा बुरी तरह सड़ांध मार रहा था। इसी गैस की वजह से तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे बम फटा हो और कूड़ा लोगों को चपेट में लेता हुआ नहर में जा गिरा।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …