नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नकली पायलट के पकड़े जाने की बात सामने आई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार पूर्वाह्न करीब 11.48 बजे लुफ्थांसा एयरलाइन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को बताया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर एक संदेहास्पद यात्री लुफ्थांसा एयरलाइन के फ्लाइट कैप्टन की पोशाक में घूम रहा है। उसके पास लुफ्थांसा के कैप्टन का एक पहचान पत्र भी है जो संभवत: फर्जी है।
सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने पठानिया के साथ जाकर उक्त यात्री को बोर्डिंग गेट-52 के पास पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी राजन महबूबानी के रूप में हुई। वह एयर एशिया की उड़ान से दिल्ली से कोलकाता जा रहा था।
उसने बताया कि वह विमानन से जुड़े बुनियादी ढांचों के यूट्यूब वीडियो बनाता था। उसने इस काम के लिए बैंकॉक में लुफ्थांसा का फर्जी पहचान पत्र बनवाया था। सीआईएसएफ ने आगे कार्रवाई के लिए आरोपी यात्री को हवाई अड्डा पुलिस के हवाले कर दिया।