जुजवा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार में दिल्ली से निकला एक रूपया गरीबों के घर में पूरे एक सौ पैसे के तौर पर ही पहुंचता है।
मोदी ने आज अपने गृहराज्य गुजरात के वलसाड जिले के जुजवा में एक सभा में कहा कि अब दिल्ली से एक रूपया निकलता है तो गरीब के घर में पूरे सौ पैसे पहुंच जाते हैं। उनका इशारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस चर्चित बयान की ओर था जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के दौरान दिल्ली से चले एक रूपए के नीचे तक पहुंचते पहुंचते मात्र 15 पैसे बन जाने की बात कही थी।
अपने संबाेधन से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बातचीत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में यह हिम्मत है कि मीडिया के सामने वह किसी मां से यह पूछ सकते हैं कि उन्होंने आवास लेने के लिए कोई दलाली अथवा रिश्वत तो नहीं दी।