नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे की गवाह बनते-बनते बच गई। सड़क पर दौड़ता एक टैंकर अचानक पलटा और उसमें भरा 20 हजार लीटर पेट्रोल आसपास बह निकला। गनीमत रही कि पेट्रोल ने आग नहीं पकड़ी। वरना कई वाहन धधक उठते।
हुआ यूं कि सुबह पेट्रोल से भरा एक टैंकर दिल्ली रिंगरोड पर मूलचंद अंडरपास से गुजर रहा था कि अचानक पलट गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए। इधर टैंकर पलटने के साथ ही उसमें भरा पेट्रोल सड़क पर बहने लगा।
यह देख सभी घबरा गए। अगर एक भी चिंगारी उठती तो वहां पल में शोले धधकने लगते और कई वाहन चपेट में आ सकते थे।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास की घेराबंदी कर दी। इसके साथ ही पेट्रोल पर मिट्टी डलवाना शुरू कर दिया। पूरी ऐहतियात बरती गई कि कहीं भी कोई चिंगारी पैदा न हो। पुलिस की समझदारी और तत्परता ने एक भयावह हादसा टाल दिया।