नई दिल्ली । पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली में शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया।
दिल्ली के बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार लोहे के पुल पर यमुना नदी का जलस्तर 204.92 मीटर हो गया है जो खतरे के निशान 204.83 मीटर से 0.09 मीटर अधिक है। विभाग ने एहतियातन नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है। नदी क्षेत्र में स्थित कुछ गाँवों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।