नई दिल्ली। दिल्ली में कानून व्यवस्था किन हाथों में है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है
कि दिल्ली के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं मशहूर भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी के बंगले में घुसकर रविवार देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
उन्होंने न सिर्फ वहां तोडफ़ोड़ की, बल्कि तिवारी के दो नौकरों को भी जख्मी कर दिया। खुद तिवारी ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी।
अलबत्ता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि जब यह हमला हुआ, तब तिवारी घर पर नहीं थे।रात करीब ढाई बजे तिवारी ने ट्वीट किया कि मेरे 159 नॉर्थ एवेन्यू स्थित घर पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया है।
मामूली तकरार से बढ़ी बात
पुलिस के अनुसार यह हमला गैरइरादतन है। राह चलते हुए मामूली तकरार से यह नौबत आई। तिवारी के घर के पास उनके स्टाफ की कार से दूसरी कार की मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई।
थोड़ी देर बाद तिवारी का स्टाफ घर पर आ गया। इसके बाद दूसरी कार में सवार लोगों ने अपने कुछ और साथियों को मोबाइल कर बुला लिया और सभी ने तिवारी के घर में घुसकर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।