रांची। गोड्डा के बोआरीजोर के राजाभिठा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो आदिवासी लड़कियों को बनारस से बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार चार माह पूर्व आदिवासी बच्चियों को फुसलाकर दिल्ली में दलालों ने बेच दिया था। एक घर में बच्चियों को नौकरानी के काम पर लगा दिया गया। बच्चियों से अधिक से अधिक काम लिया जाता था। खाना भी भरपेट नहीं दिया जाता था। करीब चार माह से उनका वेतन भी नहीं दिया गया।
पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मालिक से तंग आकर वहां से भागकर बनारस पहुंची। वहां पुलिसकर्मियों की नजर बच्चियों पर पड़ी तो मामले का खुलासा हुआ। दोनों बच्चियों को वहां से गोड्डा लाया जायेगा। दोनों को फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की निगरानी में बनारस में ही रखा गया है।