News NAZAR Hindi News

दिल्ली में फिर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इमारत ढही…कई दमकलकर्मी भी फंसे

नई दिल्ली। दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने के बारे में जानकारी मिली तो दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और अग्निशमन कर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए। उन्होंने बताया कि कुल 35 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं और बचाव अभियान जारी है। आग बुझाते समय ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया।
हादसे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया और कहा कि वह हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। कई लोग मलबे के अंदर फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं।