Breaking News
Home / breaking / दिल्ली में चार टूरिस्ट बसें जलकर राख, हादसा या साजिश

दिल्ली में चार टूरिस्ट बसें जलकर राख, हादसा या साजिश

नई दिल्ली। नार्थ दिल्ली के तिमारपुर में मंगलवार सुबह तब अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ 4 टूरिस्ट बसें धधक उठीं। पेट्रोल पंप और थाने के पास निजी बसों की पार्किंग में यह हादसा हुआ। पास ही पेट्रोल पंप होने से लोग जबर्दस्त दहशत में आ गए।

कुछ ही देर में चारों बसें जलकर खाक हो गई। एक शख्स मामूली झुलसा है जबकि जनहानि टल गई। दमकल ने मुस्तैदी से आग को काबू पाया वरना और ज्यादा बसें जल सकती थीं।

पार्किंग स्थल के चंद कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप है और दूसरी तरफ हजारों झुग्गियां हैं। वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो झुग्गियों व पेट्रोल पंप में भी आग लग सकती थी।

इस खाली जमीन पर बड़ी तादाद में निजी बसें पार्क होती हैं। पास में ही लोग बीड़ी सिगरेट पीते हैं। इससे भी आग लग सकती है। इससे पहले भी यहां आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। दूसरा पहलू ये भी है कि आग इन बसों से तेल चोरी के दौरान भी लग सकती है। इससे पहले यहां 5 बसें जल गई थीं। अब यह हादसा है या साजिश, पुलिस जांच में ही खुलासा हो सकेगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …