Breaking News
Home / breaking / दिल्ली में गहराई ‘गंदी सियासत’ की घटाएं

दिल्ली में गहराई ‘गंदी सियासत’ की घटाएं

aap1
नई दिल्ली। देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जुटी आम आदमी की जमात अब कहां भटक गई है, यह सवाल हर भारतवासी के दिल को कचोटने लगा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ की घूस लेने के आरोप लगाने वाले उनके ही एक पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर एक दिन पहले दिल्ली विधानसभा में आप के विधायकों ने हमला किया तो इधर केजरीवाल के साढू सुरेश कुमार बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले राहुल शर्मा पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। इसी बीच एंटी करप्शन ब्यूरो ने कपिल की शिकायत पर जांच करते हुए दवा घोटाले के सबूत एकत्र करना शुरू कर दिए हैं।
चंद दिनों पहले राहुल शर्मा नामक शिकायतकर्ता ने केजरीवाल के साढू बंसल पर सीवर व सड़क के निर्माण के ठेके में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उसने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढू बंसल की कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर करीब 10 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया गया था। ऐसे में राहुल की जान को खतरा था। यह आशंका सच साबित हुई।

car

बदमाशों ने राहुल की कार को रोक कर गोली चलाने का प्रयास किया। गोली चलने से पहले ही राहुल ने हमलावरों की मोटरसाइकिल को अपनी कार से टक्कर मार दी और वहां से भाग निकले।
इधर, दवा घोटाले को लेकर गुरुवार को एसीबी ने शुरू कर दी है। एसीबी कई स्थानों पर छापामारी कर रही है। जल्द ही दिल्ली सरकार से दवाओं की खरीद से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।

acb

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की खरीद में घोटाले के आरोप कपिल मिश्रा ने ही लगाए थे। कपिल का दावा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कहने पर सरकारी अस्पतालों के दवाओं की खरीद के अधिकार को खत्म कर दिया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि जैन ने खुद यह स्वीकार किया है कि दवाओं की खरीद के लिए 300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। फिर अस्पतालों में दवाओं की कमी कैसे हो गई? यह एक घोटाला है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा की जमकर पिटाई
goo.gl/Ve0Vw8

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …