नई दिल्ली। राजधानी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की सूचना से बीती रात पुलिस के हाथ-पैर फूल गए।
हुआ यूं कि दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार रात 1.30 बजे पीसीआर कॉल मिला कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगा रहे है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ले आई।
जब जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि 2 पुरुष, 3 महिला और एक किशोरी मौके पर मौजूद थे। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछने पर पता चला कि ये लोग परिवार के साथ इंडिया गेट के आसपास घूमने आए थे और बैटरी साइकिल किराए पर ली थी। बैटरी साइकिल पर उन्होंने रेस लगाना शुरू कर दिया था और एक-दूसरे का नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखा जिनमें पाकिस्तान शामिल था।
इन्होंने ‘पाकिस्तान’ नाम के शख्स को चियर करने के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसलिए उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद कहा था। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।