नई दिल्ली। नगर निगम के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में सोमवार को दिल्ली के संस्कृति एवं जल मंत्री कपिल मिश्रा के आवास पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान निगम कर्मियों ने दिल्ली सरकार से वेतन की धनराशि जारी करने की मांग की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उधर जल एवं संस्कृति मंत्री ने निगम कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए इस मुददे से दिल्ली सरकार का पल्ला झाडा। मिश्रा ने दावा किया कि सरकार ने निगम कर्मियों के वेतन की पूरी राशि जारी कर दी है। निगमकर्मी, निगम के मेयरों एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सामने वेतन देने की मांग रखें। मिश्रा ने अपने आवास पर एक पोस्टर भी लटका रखा है,जिसमें लिखा है कि यदि उनके आवास पर कूडा डालने एवं प्रदर्शन करने से निगम कर्मियों का वेतन मिल जाता है तो उन्हें खुशी होगी कि वह निगम कर्मियों के काम आ सके । उन्होंने कहा कि वह एवं उनकी सरकार निगम कर्मियों के संघर्ष में उनके साथ हैं।