नादौन। नादौन की भदरोल पंचायत के गांव भदरोल में बीते दिनों एक घर से दिनदहाड़े करीब अढ़ाई लाख रुपए के गहने चोरी हो गए थे। इसे लेकर जहां क्षेत्र में काफी चर्चा थी, वहीं लोग भी सहमे हुए थे। इस चोरी के मामले में गांव की ही एक महिला पुलिस के रडार पर थी। पुलिस ने एसएचओ योगराज चंदेल के नेतृत्व में इस चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है, जिसके लिए क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है। पुलिस करीब 20 दिनों बाद आरोपी महिला तक पहुंची और उसे हिरासत में लेकर उससे चोरी किए हुए सोने के गहने भी बरामद कर लिए हैं।
भदरोल गांव निवासी बलदेव सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी कि वह दिन के समय अपनी पत्नी के साथ खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान उनके मकान का दरवाजा खोलकर किसी ने कमरे में रखे एक बॉक्स को चाबी से खोलकर सोने के गहने (चेन, लॉकेट, टीका, रिंग्स, बैंग्लस व झुमके आदि) चोरी कर लिए व चाबी को पुन: उसी जगह पर रख दिया। आरोपी महिला ने इन गहनों को सुनार की दुकान में भी बेचने का प्रयास किया था।
भदरोल पंचायत की प्रधान अनीता ठाकुर ने पुलिस से ऐसे मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि आरेापी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।