भावनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक दलित युवक को घोड़ा रखना कथित ऊंची जाति वालों को रास नहीं आया। उन्होंने घोड़े सहित युवक की हत्या कर दी। उनके शव मिलते ही तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस ने इस मामले में 3 जनों को हिरासत में लिया है।
उमराला तहसील के टिंबी गांव निवासी प्रदीप राठौर (21) अच्छा घुड़सवार था। उसनेे दो महीने पहले एक घोड़ा खरीदा था। परिजन का आरोप है कि तब से गांववाले उसे धमका रहे थे। गुरुवार देर रात प्रदीप की हत्या कर दी गई।
प्रदीप के पिता कालुभाई राठौर ने बताया कि प्रदीप गुरुवार को खेत यह कहकर गया था कि वह वापस आकर साथ में खाना खाएगा। जब वह देर तक नहीं आया तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पर गए, जहां रास्ते में उसकी लाश मिली। कुछ ही दूरी पर घोड़ा भी मरा हुआ पाया गया। प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भावनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। परिजन ने दोषियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस के आला अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने गांव के ही 3 युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।