News NAZAR Hindi News

दम्पति से 4 लाख 82 हजार की धोखाधड़ी

अम्बाला। नेट बैंकिंग बंद करने को लेकर ठग ने एक युवक के बैंक खाते से 4 लाख 82 हजार रुपये निकाल लिए। अपने साथ हुई ठगी के बाद पीड़ित ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर करवाया।
 एसपी को दी शिकायत में कमलदीप ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन 4 लाख 82 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई है।

शिकायत की जांच का जिम्मा थाना साइबर क्राइम के पास पहुंचा। जांच के बाद अब साहा पुलिस ने इस मामले में शातिर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी देखें

कमलदीप सिंह ने बताया कि वह साहा का निवासी है और खेती बाड़ी का काम करता है। 22 दिसंबर को उसकी पत्नी ने उसके बैंक अकाउंट की नेट बैंकिंग बंद करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर उस नंबर पर बात की तो शातिर ने दंपति को अपनी बातों में उलझा लिया और कमलदीप के खाते की जानकारी हासिल कर ली।
जानकारी हासिल करने के बाद ठग ने पीड़ित के खाते से 4 लाख 82 हजार रुपये निकाल लिए और धोखाधड़ी कर ली। इस शिकायत के बाद पुलिस ने शातिर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।