News NAZAR Hindi News

तेज बारिश से रेलवे ट्रैक डूबा, ट्रेन में फंसे 700 यात्री

 

मुंबई । भारी बारिश के चलते ट्रैक पर पानी भरने की वजह से मुंबई में महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच में ही रोका गया। इस कारण 700 यात्री बीच में ही फंसे। एनडीआरएफ की 8 टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा जा रहा है। राहत एवं बचाव के लिए तीन नावों को भी भेजा गया।

 

करीब 220 यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। यात्रियों को चॉपर के मदद से निकाला गया है। एक यात्री द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुंबई से 100 किलोमीटर दूर वांगनी और बदलापुर के बीच तड़के करीब 3 बजे से रुकी हुई है। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी का कहना है कि रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है।