गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की पिपरछेड़ी पुलिस ने वन्य प्राणी तेंदुए की खाल सहित आज एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनाथ नेताम को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तस्कर तेंदुए के खाल बेचने के फिराक मे था, जिसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिस शिकंजे में आ गया। पुलिस ने बताया कि आरक्षक चूड़ामणी देवता ने ग्राहक बनकर तस्कर से संपर्क कर तेन्दुए की खाल खरीदने के लिए सौदा किया। इस पर तस्कर ने अग्रिम राशि के रूप में 50 रुपए रुपए की मांग किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वन्य प्राणी तेन्दुआ को पानी में जहर देकर मारना तथा उसके खाल को टंगिया से छील कर नमक डालकर पेड़ में रखकर सुखाकर रखने का अपराध कबूल कर लिया है। दांत, नाखून, मूंछ को डर के कारण जलाकर नष्ट कर दिया तथा तेंदुए के खाल को पत्थर के पीछे छुपाकर रखने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खाल को बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।