अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के अमराईवाडी इलाके में गुरुवार को एक तीन मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया जिससे उसके मलबे में दब जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।
अग्निशमन अधिकारी जयेश एन खडिया ने बताया कि टोरेन्ट पावर के सामने, बंगला वाली चाली, जनता नगर में अपराह्न एक तीन मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत से मलबे को हटा कर मलबे में दबे आठ लोगों को बाहर निकाला।
उनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विमणाबेन ब सुरी (80) और आशाबेन आर पटेल (36) के रूप में हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल छह अन्य लोगों को एलजी और सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मकान के मलबे में दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। उन्हें भी मलबे से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि धराशायी हुआ यह मकान करीब सौ साल पुराना था। इसका पिछला थोड़ा हिस्सा 2001 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया था।