Breaking News
Home / देश दुनिया / तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर पाकिस्तान में घायल

तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर पाकिस्तान में घायल

mullah akhtar mansoor
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतकंवादी संगठन के वरिष्ठ कमांडरों के बीच हुई गोलीबारी में अफगान तालिबान का नया प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एक उग्रवादी कमांडर ने आज बताया कि गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और मुल्ला मंसूर सहित कई लोग घायल हो गए हैं। एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार रात में हुई घटना की पुष्टि की है और बताया कि मंसूर को इलाज के लिए पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।
वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने गोलीबारी और मंसूर के घायल होने के दावों को तत्काल खारिज कर दिया। उसने कहा कि ये अफवाहें हैं और पूरी तरह से निराधार कहानी है। मुल्ला मंसूर सुरक्षित है और उसे कुछ नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि करीब दो दशक तक अभियान की अगुवाई करने वाले संगठन के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर की मौत के बाद मंसूर को तालिबान प्रमुख नियुक्त किया गया। इसके केवल चार महीनों के बाद यह कथित घटना हुई है। इस तरह की घटनाओं ने तालिबान समूह में पहले से ही नेतृत्व को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को और गहरा कर दिया है।

Check Also

हनुमानजी की सेना ने दुष्कर्मी को खदेड़कर बच्ची की इज्जत बचाई

बागपत। अमीनगर सराय क्षेत्र के एक गांव में हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक मासूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *